इस राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी, किसान सम्मान निधि के तहत अब मिलेंगे 8000 रुपए


राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने किसान सम्‍मान निधि की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है।किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार पूरे देश के किसानों को 6000 रुपए की सालाना राशि देती है लेकिन अब राजस्थान सरकार अपने प्रदेश के किसानों को 8000 रुपए देने की बात कही है। बढ़ी हुए राशि राज्य सरकार वहन करेगी। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

किसान सम्‍मान निधि की राशि अब 8000 रुपए

किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार पहले से ही 6000 रुपए किसानों को देती है। केंद्र सरकार हर 4 महीने के अंतराल पर 2,000-2,000 की तीन किस्‍तें किसानों के बैंक अकाउंट में जमा करती है। लेकिन अब राज्‍य सरकार की ओर से 2000 रुपए बढ़ाकर देने की बात कही गयी है, इस तरह राजस्‍थान के किसानों को 8000 रुपए मिलेंगे। राज्य में 56 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा- ‘ ‘किसान को संबल! मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही किसानों को संबल देने के लिए राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपए बढ़ाकर 8 हजार रुपए कर दी गई है।’
https://x.com/BhajanlalBjp/status/1799334248404627469

आपको बता दें कि राज्य में 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से भी किसान सम्‍मान निधि को बढ़ाने का वादा घोषणा पत्र में किया गया था। घोषणा पत्र में किसान सम्मान निधि को हर साल बढ़ाकर 12 हजार रुपए तक करने की बात कही गयी थी। इस साल 2024 में सरकार की ओर से 2000 रुपए बढ़ा दिए गए। अब देखना होगा 2025 में क्या कुछ होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *