दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।
1.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देती है।लेकिन प्रदेश सरकार ने आज इसमें 2 हजार रुपये बढ़ाये जाने की बात कही है। बधाई हुई राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से राज्य के 57 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
2.देश में (सीजन 2023-24) चावल की खरीद 50.09 मिलियन टन तक पहुंच गई है। पिछले वर्ष कीतुलना में ये अभी 5.7 फीसदी कमहै।
असम को छोड़कर सभी राज्यों में खरीफ में उगाए गए चावल की खरीद पहले ही पूरी हो चुकी है। असम में 30 जून तक खरीद जारी रहेगी।पिछले साल अब तक 53.11 मिलियन टन चावल की खरीद हुई थी। इस बार चावल खरीद में कमी का कारण अधिकांश राज्यों में गिरावट को बताया जा रहा है।
आंकड़ों के अनुसार 16.63 मिलियन टन के अनुमानित उत्पादन के साथ तेलंगाना इस साल देश का सबसे बड़ा चावल उत्पादक है जबकि आंध्र प्रदेश में 0.49 मिलियन टन, केरल में 0.2 मिलियन टन, ओडिशा में 0.25 मिलियन टन और तमिलनाडु में 0.41 मिलियन टन रबी चावल की खरीद की गई है।
3..देश में चल रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पूसा के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिये एडवाइजरी जारी की है।
वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती किसानी को लेके ज़रूरी सलाह दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान सब्जियों, सब्जियों की नर्सरी, जायद फसलों तथा फलों के बगीचों में हल्की सिंचाई नियमित अंतराल पर करते रहें और सब्जी नर्सरी को लू से बचाव के लिए दिन के समय ढककर रखें।और कहा है कि किसान हरी खाद के लिए सनई और ढैंचा की बुवाई कर सकते हैं, इसके सही अंकुरण के लिए खेत में पर्याप्त नमी ज़रूरी रखें।
और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी
4. मौसम अपडेट:
मौसम विभाग ने केरल, कोस्टल कर्नाटक और नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक में आज बहुत तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। साथ ही साउथ इंटीरियर कर्नाटक और मराठवाड़ा में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में भी तेज बारिश (Rain Alert) की संभावना है।
वहीं दूसरी ओर पूर्व मध्य प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्व उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में आज के लिये Heatwave का अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत और सेंट्रल इंडिया में मानसून के पहुंचने में देरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण–पश्चिम मानसून धीरे–धीरे दक्षिणी भारत के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ रहा है। यह दो सप्ताह में मजबूत हो जाएगा लेकिन मध्य और उत्तर भारत तक पहुंचने में देरी कर सकता है।
और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली
5..जानिए धान की सीधी बीजाई कैसे की जाती है?
DSR विधि किसे कहते हैं?
video link –
खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।