देश के इन राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, IMD का अनुमान इस क्षेत्र में बढ़ेगा तापमान

जलवायु परिवर्तन के कारण भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है तो कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से ज़्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में मौसम की स्थिति पर अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़ अगले 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गरज और बिजली के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा (आंधी) चलने और ओलावृष्टि होने की आशंका है. वहीं 1 अप्रैल यानी आज सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 2 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक़ राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज से ही गर्मी बढ़ना शुरू हो जाएगी, क्‍योंकि न्‍यूनतम और अधि‍कतम तापमान में हर दिन धीरे-धीरे थोड़ी बढ़ोतरी होने की आशंका है. आज दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 16 डि‍ग्री सेल्सियस और अध‍िकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने से थोड़ी राहत की आशंका है. हफ्ते की आखिरी तक दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचने और अध‍िकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. इसके बाद आगामी हफ्तों में लू चलने की आशंका है.

ये भी पढ़ें – ICRISAT का Plant Health Detector App, फसलों में कीटों, बीमारियों और पोषक तत्वों की कमी की तुरंत करेगा पहचान

 1-4 अप्रैल के दौरान मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना
इस हफ्ते मध्य प्रदेश में आंधी, बिजली और 30-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. विदर्भ, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 31 मार्च से 4 अप्रैल के दौरान, 1 और 2 अप्रैल को गुजरात छत्तीसगढ़, ओडिशा में मौसम की ऐसी स्थित‍ि देखने को मिल सकती है. 2-4 अप्रैल के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, रायलसीमा,  1-4 अप्रैल के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ में ओलावृष्टि की संभावना है. 
ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *