Rabi Crop: धान, गेहूं और दलहन की बुआई में बढ़ोतरी, तिलहन और मोटे अनाज के रकबे में गिरावट

RABI CROP


देशभर में रबी फसलों(Rabi Crop) की बुआई अभी भी जारी है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मुताबिक़ 20 जनवरी 2024 तक रबी फसलों के अंतर्गत बुआई का कुल क्षेत्रफल 640 लाख हेक्टेयर था. वहीं 27 जनवरी 2024 को जारी आंकड़ों के मुताबिक़ अभी तक रबी फसल की बुआई 655.88  लाख हेक्टेयर से अधिक में हो चुकी है. मतलब एक सप्ताह में लगभग 15 लाख हेक्टेयर की बुआई हुई है. जारी आंकड़े में कहा गया है कि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 139.29 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल लगभग 142.49 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई. श्री अन्न और मोटे अनाज के अंतर्गत 55.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की गई.

इसमें बताया गया है कि पिछले साल इसी अवधि में 315 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई थी जबकि इस साल 324 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबा पहुंच चुका है. इसी तरह पिछले साल इस अवधि में 30 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई की गई थी जबकि इस साल यह क्षेत्र 35 लाख हेक्टेयर से अधिक है. पिछले साल धान का रकबा 139 लाख हेक्टेयर था जो इस साल अभी तक बढ़कर 142 लाख हेक्टेयर हो गया है. पिछले साल चने का रकबा लगभग 96 लाख हेक्टेयर था जो इस बार बढ़कर 99 लाख हेक्टेयर के आसपास है.

ये भी पढ़ें – नहर की मरम्मत के लिए सरकार दें रही सब्सिडी, तरीका भी जान लीजिए

तिलहन और मोटे अनाज में गिरावट
इस साल अभी तक 55.67 लाख हेक्टेयर में श्री अन्न और मोटे अनाजों की बुआई हुई है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 55.89 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी. पिछले साल ज्वार बाजरे की बुआई लगभग 27 लाख हेक्टेयर में हुई थी जबकि इस साल 24 लाख हेक्टेयर के करीब है. रागी की बुआई में थोड़ी वृद्धि है. मक्का के रकबे में बड़ा उछाल देखा जा रहा है जबकि जौ में हल्की गिरावट है.

वहीं तिलहन में रेपसीड और सरसों की बुआई में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल इसी अवधि में 102 लाख हेक्टेयर में तिलहन की बुआई की गई थी जबकि इस साल इसका रकबा 98 लाख हेक्टेयर ही पहुंचा है.
देखें सभी फसलों की बुआई के आंकड़े..

क्रमसख्या फसलेंसामान्य क्षेत्र (डीईएस)(2018-19 –2022-23) बोया गया क्षेत्र
वर्तमान वर्ष 2024-25पिछला वर्ष 2023-24
1गेहूँ 312.35324.38315.63
2चावल 42.0235.1530.38
3दालें 140.44142.49139.29
चना 100.9998.5595.87
मसूर 15.1317.4317.76
मटर 6.508.948.98
कुल्थी1.983.133.13
उड़द की दाल 6.155.605.12
मूंग की दाल 1.441.271.08
लैथिरस/ लतरी 2.793.123.32
अन्य दालें5.464.454.04
4       श्री अन्न एवं मोटे अनाज53.4655.6755.89
ज्वारबाजरे 24.3724.3526.60
बाजरा0.370.140.17
रागीछोटे बाजरा 0.740.730.68
छोटा बाजरा0.150.160.00
मक्काजौ 22.1123.6721.75
जौ 5.726.626.70
5तिलहनरेपसीड और सरसों87.0298.18102.52
रेपसीड और सरसों79.1689.3093.73
मूंगफली3.823.653.42
कुसुम0.720.710.77
सूरजमुखी0.810.740.43
तिल0.580.340.52
अलसी1.933.073.32
अन्य तिलहन0.000.380.34
कुल635.30655.88643.72

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *