पुष्कर मेला 2025: राजस्थान में 22 अक्टूबर से शुरू होगा दुनिया का प्रसिद्ध पशु मेला

पुष्कर मेला 2025

राजस्थान के पुष्कर में 22 अक्टूबर से विश्व प्रसिद्ध पशु मेला शुरू होगा। इस बार सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च किया है, जिससे पशुपालक घर बैठे अपने जानवरों के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। कुल 520 स्लॉट उपलब्ध हैं और पंजाब, गुजरात, हरियाणा के पशुपालक भी आवेदन कर रहे हैं। मेला ऊंटों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शिल्पग्राम के लिए खास है।

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में 22 अक्टूबर से विश्व प्रसिद्ध पशु मेला शुरू होने जा रहा है। इस बार सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च किया है, जिससे पशुपालक अब घर बैठे अपने जानवरों के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। पशुपालक pushkarmela.rajasthan.gov.in पर जाकर फोटो, आधार कार्ड और पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं। प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त वेटनरी डॉक्टर से होना जरूरी है।

पहली बार ऑनलाइन सुविधा
यह पहली बार है कि पुष्कर मेले में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है। पंजाब, गुजरात और हरियाणा के पशुपालक भी अब घर बैठे आवेदन कर रहे हैं। कुल 520 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 187 आवेदन आ चुके हैं और 160 स्वीकृत हो गए हैं।

ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा उचित दाम

पुष्कर मेला: संस्कृति और पर्यटन का संगम
पुष्कर मेला केवल पशु व्यापार के लिए ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, पारंपरिक और पर्यटन के लिहाज से भी खास है। मेले में ऊंट सबसे बड़ा आकर्षण होते हैं, जिन्हें रंग-बिरंगे सजावट और करतबों के साथ पेश किया जाता है।साथ ही मेले में शिल्पग्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं और विदेशी पर्यटकों की भागीदारी भी होती है।

सुरक्षा और सुविधाएं
प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती है। जवान तैनात किए गए हैं और पशुपालकों के लिए सुविधाजनक इंतजाम किए गए हैं। पुष्कर मेला अजमेर से 15 किलोमीटर दूर होता है और यह मेला 100 साल से भी पहले से लगातार आयोजित हो रहा है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *