पंजाब(Punjab) में कृषि क्षेत्र में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को मशीन ख़रीदने के लिए आर्थिक मदद कर रही है। राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि किसान, किसान समूह, सहकारी समितियां, पंचायतें और एफपीओएस मशीनरी की खरीद पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी ले सकते हैं वहीं अनुसूचित जाति, महिला, छोटे किसान और सीमांत किसानों को इसके लिये 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।
पंजाब सरकार कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए तकनीकी को बढ़ावा दे रही है। खेती में कम समय में ज़्यादा काम किया जा सके इसके लिए तकनीक का प्रयोग उपयोगी है।इसके साथ ही इसके प्रयोग से कम लेबर में ज़्यादा काम किया जा सकता है। ड्रिप इरीगेशन और स्प्रिंकलर जैसे तकनीक के प्रयोग से पानी की बचत के साथ साथ फ़सल को सही अनुपात में पानी और खाद भी दिया जा सकता है। कुल मिला के तकनीक के बैलेंस्ड प्रयोग से उत्पादन की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों ही बढ़ाया जा सकता है। इसीलिए केंद्र और राज्य सरकारें खेती में तकनीक को बढ़ावा दे रही हैं।
इसी क्रम में पंजाब सरकार भी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) योजना चला रही है इस योजना के तहत वह किसानों को कृषि मशीन खरीदने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को बस आधिकारिक वेबसाइट https://agri.punjab.gov.in/?q=schemes पर जाकर आवेदन करना होगा।
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब सरकार SMAM योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 21 करोड़ रुपये खर्च करेगी। खास बात यह है कि सब्सिडी राशि सीधे किसानों के खातों में DBT माध्यम से जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें –खरीफ फसलों की बुआई में पिछड़ा बिहार और झारखंड, दलहन का रकबा बढ़ा
कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए किसान 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्यूमेटिक प्लांटर्स, पोटैटो प्लांटर्स (ऑटोमैटिक या सेमी-ऑटोमैटिक), पोटैटो डिगर, पैडी ट्रांसप्लांटर्स और डीएसआर सीड ड्रिल जैसी मशीनों की खरीद के लिए सब्सिडी दी जा रही है।
खुड्डियां ने कहा कि निजी किसान, किसान समूह, सहकारी समितियां, पंचायतें और एफपीओएस मशीनरी की खरीद पर 40 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, अनुसूचित जाति, महिला, छोटे किसान और सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।
CRM मशीनों का वितरण
पंजाब सरकार ने धान की पराली का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन करने के लिए किसानों को बंपर सब्सिडी पर 22,000 से अधिक सीआरएम मशीनें देने का फैसला किया है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने विभाग द्वारा शुरू की गई योजनाओं और परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सब्सिडी वाली सीआरएम मशीनों के लिए ड्रा इसी महीने में हो जाना चाहिए।मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार का कहना है कि किसानों को सब्सिडी देने से वे ज्यादा से ज्यादा पराली प्रबंधन के लिए मशीनें खरीद पाएंगे। इससे पराली जलाने की घटनाओं में कमी आयेगी जो पर्यावरण के लिए ज़रूरी है।
ये देखें –