पंजाब में बाढ़ से 2,050 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं और 4.42 लाख एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। गुरदासपुर सबसे ज्यादा प्रभावित जिले में शामिल है। अब तक 22,938 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और 124 राहत शिविरों में 5,404 लोग हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 9 सितंबर को प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और अधिकतम मदद सुनिश्चित करेंगे।
इस मानसून में पंजाब में आई बाढ़ ने स्थिति गंभीर बना दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 9 सितंबर को सीधे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वे स्थिति का जायजा लेकर प्रभावित लोगों को हर संभव मदद सुनिश्चित करेंगे। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत सरकार पंजाब के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
किसानों को भारी नुकसान
प्रदेश में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 2,050 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। गुरदासपुर जिले में अकेले 329 गांव प्रभावित हैं। किसानों को भारी नुकसान हुआ है। 4.42 लाख एकड़ में फसलें पानी में डूब चुकी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा क्षति गुरदासपुर में हुई है। पशुधन और घरों को हुए नुकसान का आंकलन अभी किया जाना बाकी है।
ये भी पढ़ें – पंजाब में बाढ़: 23 जिलों में तबाही, अब तक 46 मौतें
बचाव और राहत कार्य तेज
बचाव और राहत कार्यों में एनडीआरएफ की 23 टीमें, भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के 22 कॉलम, 30 से अधिक हेलीकॉप्टर और राज्य सरकार की 170 नावें तैनात हैं। अब तक 22,938 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और 124 सक्रिय राहत शिविरों में 5,404 लोग सुरक्षित हैं।कुल प्रभावित लोगों की संख्या 3,87,898 है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं गुरदासपुर (1.45 लाख) और अमृतसर (1.36 लाख)।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।