“किसानों की समृद्धि, प्रदेश की प्रगति” लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय FPO मेला में बोले यूपी के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह

उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह

लखनऊ। “किसानों की समृद्धि, प्रदेश की प्रगति” भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय FPO मेला/प्रदर्शनी-2025 के समापन कार्यक्रम में बोले उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख. उन्होंने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जाना तथा विभिन्न योजनाओं में चयनित एफपीओ/किसानों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की उन्नति और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर प्रयासरत है.

एफपीओ मेला-प्रदर्शनी एवं कार्यशाला में उन्होंने कहा कि गोष्ठियों और प्रदर्शनियों के माध्यम से कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी प्राकृतिक खेती की जानकारी दे रहे हैं. किसान इसका लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने किसानों से कृषि विभाग द्वारा दिए जा रहे कृषि यंत्रों का उपयोग करने का भी आग्रह किया. उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें – देश में मधुमक्खी पालन को मिलेगा बढ़ावा, उपकरण और ट्रेनिंग के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है सरकार

समस्याएं और सुझाव साझा करें किसान
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में हुए तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन रविवार को कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि एफपीओ को अपने उत्पाद की गुणवत्ता पर खरीदार के विश्वास को बनाए रखना चाहिए. बाजार में गुणवत्ता के हिसाब से बेहतर दाम मिल सकते हैं. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि कृषि विभाग द्वारा दिए जा रहे कृषि यंत्र आदि का उपयोग करते हुए आगे बढ़ें. अपनी समस्याएं और सुझाव साझा करें, ताकि उनके आधार पर नई नीतियां बनाई जा सकें.

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *