कृषि में AI को बढ़ावा, महाराष्ट्र के किसानों को अब एक ऐप और वेबसाइट पर मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ

तकनीक

समय के साथ कृषि आधुनिक हो रही है। उत्पादन बढ़ाने के लिए ये महत्वपूर्ण भी है। कृषि क्षेत्र में तकनीक के साथ ही अब AI का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे कम समय में सटीक जानकारी इकट्ठा कर समाधान पर काम किया जा सकता है। महाराष्ट्र में भी इस दिशा में काम चल रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों से सभी कृषि योजनाओं को एक साथ एक जगह लाने के लिए एक समर्पित मोबाइल एप्लीकेशन और एक वेबसाइट विकसित करने को कहा है। इससे राज्‍य के किसानों को योजना की जानकारी लेने, लाभ उठाने में आसानी होगी।

देवेंद्र फडणवीस इन इस संबंध में बिल गेट्स ने मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने अध‍िकारियों को कृषि स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए एक योजना तैयार करने के लिए भी कहा है। उन्‍होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने इस क्षेत्र में मदद करने की इच्‍छा जताई है। फडणवीस ने कहा कि कृषि विभाग की सभी योजनाओं को एआई-आधारित तकनीक का इस्‍मेमाल के करके एकीकृत करने के लिए एक व्यापक ऐप और वेबसाइट बनाई जानी चाहिए। विभाग को कृषि स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने और नवाचार को बढ़ावा देने को प्राथमिकता देनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें – राजस्‍थान में 13.89 लाख मीट्रिक टन सरसों और 6.30 लाख मीट्रिक टन चना खरीद का लक्ष्य, 10 अप्रैल से शुरू होगी खरीद

SAATHI पोर्टल का महत्व
उन्होंने SAATHI (सीड ट्रैसेबिलिटी, ऑथेंटिकेशन एंड होलिस्टिक इन्वेंटरी) पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी बीज बिक्री और वितरण सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र के लिए एक विशेष प्रणाली लागू करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।फडणवीस ने मिट्टी के विश्लेषण, कीट और रोग प्रबंधन, आपूर्ति श्रृंखला विकास और मौसम पूर्वानुमान के लिए कृषि में एआई के इस्‍तेमाल की वकालत की। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने कृषि अनुसंधान के लिए निजी क्षेत्र से ज्ञान प्राप्त करने और इस क्षेत्र में कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया।

सिंगल-विंडो इंटरफ़ेस की आवश्यकता पर जोर

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ फडणवीस ने किसानों को कृषि और सलाहकार सेवाओं के बारे में जानकारी तक पहुंचने में मदद करने के लिए सिंगल-विंडो इंटरफ़ेस की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने एग्री स्टैक को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए किसान-केंद्रित ऐप और वेबसाइट के विकास का निर्देश दिया। एग्री स्टैक सरकार द्वारा स्थापित किया जा रहा डिजिटल फाउंडेशन है, जिसका उद्देश्य भारत में कृषि को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना और डेटा और डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके किसानों के लिए बेहतर परिणाम प्राप्त करना आसान बनाना है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *