नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए कहा किसानों को किसान सम्मानिधि की राशि मिलती है मिलती रहेगी।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए कहा “किसान सम्मानिधि की राशि मिलती है मिलती रहेगी ताकि वे देश की विकास की गति के साथ मिलकर चल सकें। आने वाले समय में हम नेचरल फार्मिंग की तरफ बढ़ेंगे देश के किसानों को ले जाने में आगे बढ़ेंगे। नेचरल फार्मिंग से दुनिया में हमारी ताकत बढ़ने वाली है।”
इस मौके पर उन्होंने श्रीअन्न का जिक्र करते हुए कहा अब वो दिन दूर नहीं जब दुनिया के बाजारों में हमारे देश के छोटे-छोटे किसानों द्वारा उत्पादित श्रीअन्न की गिनती दुनिया के बेहतरीन सुपरफूड्स में होगी।
उन्होंने कहा हम खेती में तकनीकि को बढ़ावा दे रहे हैं हमारी सरकार ने 15000 नमो ड्रोन दीदी का कार्यक्रम लांच कर चुकी है। ड्रोन किसानों की नै ताकत बनकर उभरने वाला है। कृषि में नैनो तकनीकि के उपयोग में हम सफल हुए हैं। नैनो यूरिया और नैनो डीएपी में हमे सफलता मिली है। पशुपालन और मछलीपालन में हम रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।