पीएम मोदी 11 अक्टूबर को शुरू करेंगे ‘पीएम धन-धान्य योजना’, 100 जिलों में खेती का स्तर बढ़ाने की तैयारी

पीएम मोदी 11 अक्टूबर को शुरू करेंगे ‘पीएम धन-धान्य योजना

प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को ‘पीएम धन-धान्य योजना’ लॉन्च करेंगे, जिससे 100 कम उत्पादकता वाले जिलों में किसानों की आय बढ़ेगी। योजना में सिंचाई, भंडारण, फसल विविधिकरण और आसान ऋण जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही 1,100 कृषि और प्रसंस्करण परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के पूसा परिसर से ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ की शुरुआत करेंगे। यह योजना देश के किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभदायक बनाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।

इन जिलों में खेती की पैदावार बढ़ाने पर जोर
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत देश के 100 कम उत्पादकता वाले जिलों को चुना गया है। इन जिलों में खेती की पैदावार बढ़ाने के लिए सिंचाई, भंडारण, फसल विविधिकरण और आसान ऋण सुविधा जैसी व्यवस्थाओं पर जोर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें – हरियाणा में कृषि इनपुट विक्रेताओं को सख्त निर्देश, किसानों को अब मिलेगा पक्का बिल

योजना की निगरानी ऐसे होगी
उन्होंने बताया कि योजना की निगरानी नीति आयोग डैशबोर्ड के माध्यम से की जाएगी, ताकि हर जिले की प्रगति पर नज़र रखी जा सके। चौहान ने कहा कि अगर कम उत्पादक जिलों की पैदावार औसत स्तर तक पहुंच गई, तो देश का कुल उत्पादन और किसानों की आमदनी दोनों बढ़ेंगे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 1,100 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं पर कुल ₹42,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *