प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी,  ऐसे चेक करें अपना नाम

बिहार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का जारी की । इस योजना के तहत 9.80 करोड़ किसानों के खातों में कुल 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। ये राशि किसानों को उनकी खेती की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। इस बार बिहार के 76 लाख किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिन्हें कुल 1600 करोड़ रुपये दिए गए।

ये भी पढ़ें –मध्य प्रदेश में गेहूं बिक्री के लिए किसानों में उत्साह, 20 दिन में 2 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन किस्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। किसान इस राशि का उपयोग बीज, खाद, कीटनाशक, आदि खरीदने में कर सकते हैं। इस योजना से छोटे किसानों को बड़ा फायदा हुआ है।

तक इस योजना के तहत लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि 3.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी, जिससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा फायदा हुआ है।

ये भी पढ़ें – GRAVIS ने राजस्थान के 1500 गांवों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग से पानी की समस्या का कैसे किया समाधान

अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं या नहीं, तो आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर दाईं ओर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाएं।
  3. ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
  4. अपनी राज्य, जिला, और गांव की जानकारी दर्ज करें।
  5. ‘Get Report’ पर क्लिक करें और अपने नाम को चेक करें। यदि नाम नहीं है, तो आप अन्य जानकारियों के साथ फिर से प्रयास करें।

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (टोल-फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं, या आप ईमेल द्वारा भी pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *