हिमाचल प्रदेश में 3 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होगी और किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल खोल दिया गया है। इस बार 31,100 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है और किसानों को 2,389 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य मिलेगा, जो पिछले साल से अधिक है। प्रदेश भर में 11 खरीद केंद्र बनाए गए हैं ताकि किसान आसानी से अपनी फसल बेच सकें। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर पोर्टल पर पंजीकरण करें।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने धान के किसानों को राहत देते हुए 3 अक्टूबर से धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल खोल दिया है। अब किसान घर बैठे ही अपनी फसल बेचने के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। इस बार 31,100 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को 2,389 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य मिलेगा, जो पिछले साल के मुकाबले 69 रुपये अधिक है।
जिलेवार खरीद केंद्र और लक्ष्य
- कांगड़ा: फतेहपुर (5,000 MT), रियाली (2,000 MT), मिलवां (3,000 MT), नगरोटा-बगवां (100 MT)
- सिरमौर: धुलाकुआं (3,000 MT), एपीएमसी पौंटा साहिब (5,000 MT)
- सोलन: नालागढ़ (4,000 MT), बद्दी इंडस्ट्री शेड (4,000 MT)
- ऊना: केटाहलीवाल (2,500 MT)
- शिमला: एपीएमसी रामपुर (1,000 MT)
- ऊना–सिरमौर बॉर्डर (टकराला): मार्केट यार्ड टकराला (1,500 MT)
ये भी पढ़ें – पंजाब सरकार का ऐलान: बाढ़ प्रभावित किसानों और लोगों को मिलेगा मुआवज़ा, ‘जिसका खेत-उसकी रेत’ मुहिम शुरू
विभाग का बयान
संयुक्त निदेशक मिलाप शांडिल ने बताया कि धान बेचने के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। इस बार किसानों को 2,389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर लें।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।