“एक जमाना था जब किसानों तक अलग-अलग योजनाओं का लाभ पहुंचाने में बहुत दिक्कत और परेशानी होती थी, क्योंकि हमारे पास विश्वसनीय डाटा होते नहीं थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक डिजिटल कृषि क्रांति भारत में हुई है और डिजिटल कृषि मिशन बनाया गया है।डिजिटल कृषि मिशन के अंतर्गत किसान आईडी बनने से किसानों को लाभ मिल रहा है।” लोकसभा में बोले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की स्थिति सुधारने के लिए अनेक उपाय किए हैं। देश में कई ऐसे किसान हैं, जो स्वयं खेती नहीं करते बल्कि पट्टों पर अपनी जमीन खेती के लिए दे देते हैं, ऐसे किसानों को कई बार शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। राज्य सरकार इसके लिए अपनी नीति बना सकती है कि वो बटाईदार और टेनेंट किसानों को भी शामिल करने का काम करेगी, केंद्र सरकार राज्यों को पूरा समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें – खेती में मददगार बनेगा NASA और ISRO का नया उपग्रह ‘NISAR’..फसलों और मिट्टी की देगा सटीक जानकारी
उन्होंने कहा कि जब प्राकृतिक आपदा आती है तब केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों को सहायता उपलब्ध कराती है। पिछले दिनों, तेलंगाना में अति वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी। मैं स्वयं वहां गया था और केंद्रीय टीम ने नुकसान के आकलन की रिपोर्ट जमा की थी।
सुनिए…….
कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी सरकार की आजीविका मिशन ने बहनों की जिंदगी बदल दी है।
विपक्ष की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में फसल बीमा योजना की इकाई तहसील हुआ करती थी, जिसके कारण अगर एक गांव के किसान की फसल नुकसान हो जाए तो राहत राशि नहीं मिल पाती थी। लेकिन हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा की इकाई ग्राम पंचायत को बनाने का कार्य किया, जिसमें अगर एक किसान की भी फसल खराब होती है तो उसे फसल बीमा योजना का लाभ मिलता है।
ये देखें –