देश की बड़ी मंडियों में शुमार मध्य प्रदेश की मंदसौर मंडी से एक बार फिर भारी मात्र में किसानों की उपज बर्बाद होने की ख़बर सामने आई है। खबर है कि भारी बारिश के चलते सैकड़ों किसानों का लहसुन बह गया या बुरी तरह भीग गया। इसकी बड़ी वजह मंदसौर मंडी प्रशासन की लापरवाही बतायी जा रही है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश का यह मंदसौर क्षेत्र लहसुन प्याज का बड़ा गढ़ माना जाता है। यहाँ से पूरे देश में लहसुन प्याज जाता है। लेकिन यहाँ के किसानों को एक बार फिर से अनदेखी और अव्यवस्था के चलते मंगलवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। वहां मौजूद किसानों का कहना है कि मंडी में शेड की कमी और जल निकासी की अव्यवस्था के चलते ये नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि व्यापारियों ने मौके का फायदा उठाकर लहसुन के दाम 500 रुपये तक गिरा दिए।
मंडी प्रशासन की लापरवाही है वजह
मीडिया से बात कर किसानों ने बताया कि व्यापारियों का माल शेड में पड़ा रहने से किसानों को परेशान होना पड़ता है। किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी प्रशासन की लापरवाही से हमेशा उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। कई बार मंडी प्रशासन को बोलने के बाद भी अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें – यूपी में 1 जुलाई से शुरू होगा वन महोत्सव, लगाए जाएंगे करीब 55 लाख Moringa के पौधे
पिछले साल दिसंबर में भी ऐसा हुआ था
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मंडी में किसानों की लहसुन बारिश के पानी में बही हो। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में बेमौसम बारिश में किसानों की लाखों रुपये की लहसुन पानी में बह गई थी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। तब न्यूज़ पोटली टीम ने मौके पर जाकर किसानों से बात की थी।
देखिए रिपोर्ट –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।