PM Kisan Nidhi की 19वीं किस्त का इंतजार अब खत्म हो गया है. क्योंकि 24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार से पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार दौरे के दौरान मीडिया से बात कर दी. वे बिहार के समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उस दिन प्रधानमंत्री मोदी बिहार से देश भर के लाखों किसानों के लिए सम्मान निधि जारी करेंगे. इसके अलावा बिहार के लोगों के लिए भी कई योजनाओं की सौगात देंगे.
PM Kisan Nidhi 18वीं किस्त पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से 5 अक्टूबर को जारी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक़ योजना की 18वीं किस्त के तहत 20 हजार कराेड़ रुपये से ज्यादा की राशि लगभग 9 करोड़ से किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी. आपको बता दें कि
PM Kisan Nidhi योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए शुरू की गई योजना है. इसके तहत देश के छोटे-सीमांत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं. हर किस्त में पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये दिया जाता है. किसानों को यह पैसे डीबीटी यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से देती है.
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश सरकार कृषि यंत्रों पर दे रही है सब्सिडी, 4 फ़रवरी तक कर सकते हैं आवेदन
सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत साल 2019 से अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफ़र की जा चुकी है. खबर है कि 2 फ़रवरी को पेश होने वाले बजट में शायद सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जाए.
PM किसान का स्टेटस ऐसे चेक करें
- किसान इस योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- ‘अपना स्टेटस जानें’ वाला विकल्प चुनें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें.
- ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालें.
- इसके बाद आपकी भुगतान जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
ये देखें –