किसानों के लिए नया बीज कानून जल्द, किसान सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

किसान सम्मेलन

राजस्थान के नागौर में किसान सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में नए बीज कानून और पेस्टीसाइड एक्ट लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे नकली बीज बेचने वालों पर रोक लगेगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 15 हजार रुपये मासिक आय और दुपहिया वाहन रखने वालों को भी घर मिलेगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता में आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है “अन्न ही ब्रह्म है।”, अन्न पैदा कौन करता है – किसान; अन्न ब्रह्म है तो मेरे लिए किसान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों हैं और किसानों की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। केंद्र सरकार किसानों के सम्मान और हितों से कभी समझौता नहीं करेगी। मंत्री ने कहा कि किसानों की शान, पगड़ी का मान और आपका सम्मान कभी जाने नहीं दूंगा।

जल्द आयेगा बीज कानून
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार जल्द ही बीज कानून और पेस्टीसाइड एक्ट लाने वाली है। इस पर संसद के आगामी सत्र में मुहर लगेगी। इससे नकली बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और किसानों को सही गुणवत्ता के बीज मिल सकेंगे।

MSP हुआ लगभग दोगुना
चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने MSP को लगभग दोगुना करने का काम किया है। इस साल राजस्थान सरकार ने मूंग की खरीद का प्रस्ताव रखा है। 3 लाख 5 हजार मीट्रिक टन मूंग, जिसकी कीमत लगभग ₹2680 करोड़ है, इसकी खरीद के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दी है। राजस्थान की मूंगफली अद्भुत है। 5 लाख 54 हजार मीट्रिक टन मूंगफली खरीदने का काम भी होगा। इसी तरह सोयाबीन भी हम 2 लाख 65 हजार मीट्रिक टन खरीदने का काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार MSP में खरीदी में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आपके पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी।

इन्हें भी मिलेगा आवास योजना का लाभ
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कहा कि इसका सर्वे पूरा हो चुका है और अब कोई भी व्यक्ति झोंपड़ी में नहीं रहेगा। सरकार ने तय किया है कि अब 15 हजार रुपये मासिक आमदनी वाले लोगों और दुपहिया वाहन रखने वालों को भी आवास योजना का लाभ मिलेगा।मंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत – जी राम जी’ योजना में 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन रोजगार की गारंटी दी गई है। इसी साल ₹1,51,282 करोड़ से अधिक की धनराशि प्रस्तावित की गई है। अब गांव के विकास का प्लान गाँव की पंचायत ही बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए कहा
इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं से किए गए वादों को पूरा कर रही है। पेपर लीक करने वालों को जेल भेजा जा रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के हित में फैसले ले रही है। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी संबोधन किया।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *