हरियाणा सरकार ने गेहूं के प्रमाणित बीज पर सब्सिडी 1000 से बढ़ाकर 1075 रुपये प्रति क्विंटल कर दी है। सरकारी एजेंसियों के माध्यम से बीज पूरे राज्य में किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस फैसले से उच्च गुणवत्ता वाले बीज का उपयोग बढ़ेगा, लागत कम होगी और किसानों की कुल आय में सुधार होगा।
हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए प्रमाणित गेहूं बीज पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अनुसार, अब बीज पर 1075 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी मिलेगी, जो पिछले साल 1000 रुपये थी। इस फैसले से किसानों पर लागत का बोझ कम होगा और उच्च उपज देने वाली प्रमाणित बीजों का उपयोग बढ़ेगा।
सरकारी एजेंसियों के माध्यम से बीज दिए जाएँगे
प्रसिद्ध सरकारी एजेंसियों जैसे एचएसडीसी, एनएससी, हैफेड, एचएलआरडीएल, इफको, कृभको और एनएफएल के माध्यम से यह बीज पूरे राज्य में किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस साल प्रमाणित गेहूं बीज की बिक्री मूल्य 3000 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। बुआई सीजन में यह लागत लगभग 1200 रुपये प्रति एकड़ होगी।
ये भी पढ़ें – कृषि और डेयरी सेक्टर को राहत, जीएसटी 2.0 सुधार लागू
60-62 लाख एकड़ में होती है गेहूँ की खेती
हरियाणा में गेहूं करीब 60-62 लाख एकड़ में बोया जाता है। लगभग 12-14 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज की बिक्री होती है, जिसमें से करीब 5.5 लाख क्विंटल सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है, जबकि बाकी निजी बीज उत्पादकों द्वारा। सरकार का यह कदम फसल उत्पादकता और किसानों की कुल आय बढ़ाने की दिशा में मदद करेगा।
ये देखें –