डेयरी किसानों केंद्र सरकार देगी पुरस्कार, जानिए आवेदन करने का तरीका

डेयरी किसान गायों के लिए चारा लगाता हुआ।

पशुपालक राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड के लिए करें आवेदन। डेयरी सेक्टर के सबसे बड़े अवार्ड के लिए केन्द्र सरकार किसानों और इस सेक्टर से जुड़े लोगो के लिए आवेदन मांग रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 15 सितंबर है।

अवॉर्ड का उद्देश्यः

किसानों को देसी गायों के सर्वक्षण और दूध उत्पादन में बढोत्तरी करने के लिए प्रेरित करना

राष्ट्रीय गोकुल योजना के तहत कृत्रिम गर्भधान तकनीकज्ञ को 100 फीसदी आंकड़ा पहुंचाने के लिए प्रेरित करना।

कॉपरेटिव और दूध उत्पादक कंपनियों को प्रेरित करना।

कौन-कौन आवेदन कर सकता है (आर्हता)

सरकार द्वारा मान्य 53 देसी गायों या 20 भेसों में से किसी भी एक का पालन करता है।

जो एफपीओ कॉपरेटिव सोसायटी दूध उत्पादक कंपनी जिसमें कम से कम 50 किसान जुड़े हो और कम से कम 100 लीटर प्रति दिन दूध इकट्ठा करते हो।

कृत्रिम गर्भधान करने वाले कर्मचारियों को वो किसी भी NGO, राज्य के किसी भी मिल्क प्रोडूसिंग कंपनी में कम से कम 90 दिन की ट्रैनिंग की हो। इस अवॉर्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अवॉर्ड का आर्थिक लाभ

सर्टिफिकेट के साथ जीतने वाले को आर्थिक लाभ भी दिया जाएगा।

पहले स्थान पाने वालों को 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

दुसरे स्थान पाने वाले को 3 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
तीसरे स्थान पाने वाले को 2 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस क्या है।

तीन केटेगरी के लिए अवार्ड दिया जाएगा।

अंतिम तारीख तक सभी आवेदन आ जाने के बाद क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया आवेदन को परखे की और उसके अनुसार अंक देगी। प्रत्येक केटेगरी में 20 आवेदन का अगली प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा।

NDDB के अधिकारियों के माध्यम से फील्ड पर जाके प्रत्येक मापन को जांचा और आवेदन पत्र से मिलाया जाएगा।

स्क्रीनिग कमेटी जांट पड़ताल करने के बाद प्रत्येक क्षेणी में 5 नाम चयनित करके रिपोर्ट नेशनल अवॉर्ड कमेटी भेज देगी।

कमेटी इसके बाद दोबारा फील्ट विजिट के लिए जा सकते हैं ये विजिट वीडियो रिकोर्डिंग के साथ होगी।

नोटः अवार्ड राष्ट्रीय दूध दिवस 26 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री केंद्र मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में निर्धारित स्थान पर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। https://awards.gov.in/Home/AwardLibrary#Eligibility

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *