पिछले 10-15 दिनों में टमाटर की कीमतें 3 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं। आखिर क्या है महंगाई की वजह? क्यों एकाएक ये महंगाई आई है? इस महंगाई पर किसान का क्या कहना है, जानिए इस वीडियो में?
लखनऊ। सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर आम आदमी की जेब का बजट बिगाड़ रहा है, क्योंकि 10-20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 10 दिन में ही 10 गुना तक महंगा हो गया है। दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, लखनऊ समेत कई शहरों में फुटकर में टमाटर 100-120 रुपए किलो बिक रहा है। जबकि दिल्ली की आजादपुर मंडी में 27 जून को टमाटर 1000 रुपए से लेकर 1500 रुपए कैरेट (25 किलो ) तक बिक चुका है।
टमाटर की महंगाई के बीच न्यूज पोटली ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के एक किसान के खेत में पहुंचकर जाना की महंगाई की वजह क्या है। वीडियो में देखिए और समझिए क्या का इस महंगाई पर क्या पक्ष है, क्यों टमाटर एकाएक लाल हुए हैं