Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, आज से दो रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी कीमत

मदर डेयरी

मदर डेयरी ने दूध के दाम में फिर से बढ़ोतरी की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 30 अप्रैल यानी आज से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। इस बढ़ोतरी की वजह बढ़ती इनपुट लागत और गर्मी यानी हीट वेव बताया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल जून के महीने में ही कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाए थे।

मदर डेयरी ने बयान में कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध की कीमत 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं। खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण हुआ है। हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतें लागत का केवल आंशिक हिस्सा दर्शाती हैं, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों की समान रूप से सेवा करना है।

मदर डेयरी ने थोक में बेचे जाने वाले टोन्‍ड 1 लीटर दूध के पैकेट पर 2 रुपये बढ़ाए हैं। पहले यह पैकेट 54 रुपये का मिलता था। अब इसकी कीमत 56 रुपये होगी। इसके अलावा कंपनी ने ‘प्रीमियम फुल क्रीम दूध (अल्ट्रा)’ के 500 एमएल पैक पर कंपनी ने 1 रुपये दाम बढ़ाया है। अब इसकी नई कीमत 39 रुपये होगी। पहले यह 38 रुपये थी।

ये भी पढ़ें – सब्ज़ियों की खेती के लिए अपनायें ये तरीका…बढ़ेगा उत्पादन, डबल होगी कमाई

फुल क्रीम दूध में 1 रुपये की बढ़ोतरी
आपको बता दें कि फुल क्रीम दूध के 1000 मिली की कीमत 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये कर दी है, जो 1 रुपये की बढ़ोतरी दर्शाता है। वहीं, इसी कैटेगरी के 500 एमएल के पैक की कीमत 34 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये कर दी है यानी इसमें भी 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, टोन्‍ड मिल्‍क के 1 लीटर पैक की कीमत 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये कर दी है, जबकि‍ इसी कैटेगरी के 500 एमएल के पैक की कीमतें 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये की गई हैं यानी दोनों पैक्स पर सिर्फ 1-1 रुपये ही बढ़ाया गया है।

काऊ मिल्‍क 2 रुपये महंगा हुआ
इसके अलावा, कंपनी ने डबल टोन्ड मिल्क (लाइव लाइट) के 1 लीटर पैक की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब नए पैक की कीमतें 49 रुपये के बजाय 51 रुपये होगी, जबकि‍ इसके 500 एमएल पैक की कीमत अब 25 रुपये की जगह 26 रुपये होगी यानी सिर्फ 1 रुपये की बढ़ोतरी। कंपनी ने गाय के दूध में भी बढ़ोतरी की है। अब 1 लीटर का काऊ मिल्‍क पैक 57 रुपये की जगह 59 रुपये का मिलेगा यानी 2 रुपये ज्‍यादा देने होंगे। वहीं, 500 एमएल के पैक पर अब उपभोक्‍ता को 29 रुपये की जगह 30 रुपये चुकाने होंगे यानी 1 रुपये ज्‍यादा।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *