देश भर में जारी है मानसूनी बारिश, हिमाचल और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून की अच्छी बारिश से जहां खरीफ फसलों की रोपाई और बुवाई में तेजी आई है। वहीं अधिक बारिश के कारण कई जगहों पर फसलों को नुकसान भी हुआ है। कई राज्यों में हो रही तेज बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थितियां देखी जा रही हैं, इससे जान-माल का नुकसान हो रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पश्चिम और मध्य भारत में अगले चार दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड समेत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के लिये अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में भी आज बारिश की आशंका जताई गई है।इस सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में छिटपुट से लेकर कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें -फेस्टिव सीजन से पहले चना दाल की क़ीमत में 10 फीसदी का उछाल, अभी आगे और बढ़ने का अनुमान

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का ‘आरेंज’ अलर्ट जारी किया है।बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के इन जिलों ( कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी ) के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी दी है।

इसके अलावा IMD की तरफ से गुजरात में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। गुजरात के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश से सामान्य राहत के बाद फिर आज से आने वाले तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ में मछुआरों के लिए अगले पांच दिन तक समुद्र में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया गया है।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *