केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में किसानों की बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि किसान नेताओं के साथ बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। किसानों के साथ दोबारा बैठक की जाएगी, जो 22 फरवरी को होगी। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम और किसानों के बीच बैठक अच्छे माहौल में हुई है। सरकार ने 22 फरवरी को एक और बैठक बुलाई है। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें एमएसपी की कानूनी गारंटी व अन्य मांगों को लेकर किसान पिछले एक साल से शंभू और खनाैरी सीमा पर मोर्चा लगाकर बैठे हैं। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल अभी भी आमरण अनशन पर बैठे हैं।
ये भी पढ़ें – IFFCO ने किसानों को किया अलर्ट, कहा- हमारा कोई भी प्रोडक्ट ई-कॉमर्स पर उपलब्ध नहीं, बिक रहे हैं नकली प्रॉडक्ट्स
शुक्रवार को लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में दोनों तरफ से कोई हल नहीं निकल पाया है। किसानों के साथ केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बैठक शाम 5 बजे शुरू हुई थी, जो रात 7.45 बजे तक चली। इस बैठक में पंजाब के मंत्री गुरमीत खुड्डियां और कटारूचक्क और डीजीपी गौरव यादव भी रहे मौजूद। वहीं किसानों के प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर समेत 28 किसान नेता बैठक में पहुंचे थे।
वहीं, पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि किसानों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बातचीत अच्छे माहौल में हुई है. अगली मीटिंग 22 फरवरी को रखी गई है, जिसमे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. मीटिंग दिल्ली होगी या चंडीगढ़ ये दो-तीन दिन में तय होगा. पंजाब सरकार किसानों के साथ है और उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. जगजीत सिंह डल्लेवाल से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि और हमने अपील की है कि वे अपना आमरण अनशन खत्म कर दें मगर उन्होंने कहा है कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनता तब तक वे अपना अनशन जारी रखेंगे.’
ये देखें –