गोरखपुर मंडी में बड़ी कार्रवाई, दो ट्रकों से 500 क्विंटल मिलावटी आलू जब्त

500 क्विंटल मिलावटी आलू जब्त

गोरखपुर की नवीन महेवा मंडी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारकर दो ट्रकों से 500 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी आलू जब्त किया। ये आलू तमिलनाडु और यूपी के कई जिलों से लाया गया था और पेंट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से रंगा गया था। पानी में डालते ही इसका लाल रंग निकल आया। आलू के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और विभाग ने लोगों से ऐसे लाल आलू खाने से बचने की अपील की है।

गोरखपुर की नवीन महेवा मंडी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां दो ट्रकों से 500 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी आलू पकड़ा गया। अधिकारियों के अनुसार, इस आलू को सेहत के लिए खतरनाक केमिकल से रंगा गया था। छापेमारी की खबर फैलते ही मंडी में हड़कंप मच गया और ट्रक ड्राइवर व संबंधित व्यापारी मौके से फरार हो गए।

केमिकल से रंगा आलू, तमिलनाडु और यूपी से आया
सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मंडी में केमिकल से रंगा आलू बेचा जा रहा है। जांच में पता चला कि यह खेप तमिलनाडु के वेल्लौर और यूपी के फर्रुखाबाद से मंगाई गई थी। इसके अलावा कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और कन्नौज के कोल्ड स्टोरेज से भी ऐसा आलू गोरखपुर भेजा जा रहा था।

ये भी पढ़ें – खरीफ फसलों की बुवाई का नया आंकड़ा जारी

पानी में डालते ही निकला रंग
प्रारंभिक जांच में आलू में मिलावट साफ हो गई। जब आलू को पानी में डाला गया तो पानी तुरंत लाल हो गया। विभाग के अनुसार, कोल्ड स्टोरेज से आलू निकालने के बाद इसे पेंट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से रंगा जाता था और फिर बाजार में बेचने के लिए भेजा जाता था।

जांच जारी, लोगों से सावधानी की अपील
अधिकारियों ने आलू के नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए हैं और पूरी खेप को सीज कर दिया है। रिपोर्ट आने के बाद यदि मिलावट की पुष्टि होती है, तो जब्त आलू को नष्ट कर दिया जाएगा। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बाजार से खरीदे गए लाल रंग वाले आलू खाने से बचें, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *