सब्जियों की खेती करने वाले किसान अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि सब्जियों का आकार टेढ़ा-मेढ़ा हो जाता है। इसकी वजह से सब्जियों की अच्छी ग्रोथ भी नहीं हो पाती और बाजार में उनकी अच्छी कीमत भी नहीं मिलती। लेकिन किसान भाई इस समस्या से बच सकते हैं। सब्जियों को इस समस्या से कैसे बचाएं, इसके लिए न्यूज पोटली ने IFFCO, बाराबंकी के प्रबंधक एस. एन. त्रिपाठी और पौध पोषण और मृदा विशेषज्ञ डॉ. के. एन. तिवारी से बात की।
डॉ.तिवारी बताते हैं कि इन सब की वजह पौधों में बोरान और कैल्शियम की भी कमी का होना है। उन्होंने बोरान की के लक्षण और उपचार के बारे में विस्तार से बताया।
कमी के लक्षण क्या हैं?
1- पौधे के ऊपर वाली पत्तियां कटोरे की तरह मुड़ जाती हैं।
2-पौधे के नीचे की पत्तियों के सतह में असमानता देखने को मिलती है।
3- सब्जियों की साइज छोटी रह जाती हैं।
4-बड़ी सब्ज़ियाँ टेढ़ी -मेढ़ी निकलती हैं।
5-इसकी कमी से नये बने हुए फूल भी गिरने लगते हैं।
कमी का उपचार जानिए
1-15 लीटर पानी में 40 ग्राम 20% वाला बोरान मिलाकर पौधों पर छिड़काव करें।
2-अगर दिक्कत ज्यादा है तो 10 दिन में दोबारा इसी मात्रा में छिड़काव करें।
3-कभी-कभी बोरान की कमी की वजह से कैल्शियम की भी कमी देखने को मिलती है इसके लिये बोरान में कैल्शियम मिलाकर छिड़काव करें।
देखें –