खेती-किसानी और ग्रामीण भारत से जुड़ी दिनभर की ज़रूरी खबरें

1. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कृषि स्टार्टअप की संख्या पिछले 9 वर्षों में कई गुना बढ़कर 7,000 से अधिक हो गई।

  फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया फार्मर एसोसिएशन (एफएआईएफए) द्वारा बुधवार को जारी 'भारत के कृषि परिवर्तन' शीर्षक वाली रिपोर्ट के मुताबिक, 2014-15 से पहले कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में 50 से भी कम स्टार्टअप थे अब जो अनुकूल कारोबारी माहौल और सरकारी समर्थन के कारण पिछले नौ वर्षों में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में स्टार्टअप की संख्या बढ़कर 7,000 से अधिक हो गई है।
कृषि और किसान कल्याण विभाग (डीए एंड एफडब्ल्यू) वित्तीय सहायता प्रदान करके नवाचार और कृषि-उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 2018-19 से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत 'नवाचार और कृषि-उद्यमिता विकास' कार्यक्रम लागू कर रहा है।

2. निर्यात मांग में कमी के कारण प्याज की कीमतों में 15% की गिरावट

     भारत ने प्याज पर निर्यात प्रतिबंध हटा दिया, जिसका असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर पड़ा। न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन होने के कारण निर्यातकों को सीमित मांग का सामना करना पड़ता है क्योंकि भारतीय प्याज पाकिस्तानी प्याज की तुलना में अधिक महंगा है। विदेशी खरीदारों ने पाकिस्तानी प्याज का स्टॉक कर लिया, जिससे कीमतों में गिरावट आई।
हालांकि भारत ने 10 दिन पहले प्याज पर निर्यात प्रतिबंध हटा दिया था, लेकिन निर्यात मांग कम हो गई है क्योंकि भारतीय प्याज पाकिस्तान की तुलना में अधिक महंगा है। इसके अलावा, निर्यात में कमी के कारण पिछले सप्ताह घरेलू प्याज की कीमतों में 15% से अधिक की गिरावट आई।

3. भारत के कृषि मंत्रालय और Google Arts & Culture ने बाजरा पर डिजिटल प्रदर्शनी शुरू की है।

डिजिटल प्रदर्शनी प्राचीन अनाज से लेकर आधुनिक सुपरफूड तक बाजरा के इतिहास के साथ-साथ उनके पोषण संबंधी लाभों, वैश्विक जलवायु लचीलेपन में योगदान और वैश्विक खाद्य सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता पर प्रकाश डालती है।

4. 15 मई से शुरू होगा सघन गुण नियंत्रण अभियान जिसमें किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराये जाएँगे।

 आगामी खरीफ सीजन में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद-बीज और रसायन उपलब्ध कराने को लेकर कृषि आयुक्तालय राजस्थान ने प्रदेश में 15 मई से 30 जून 2024 तक कृषि आदान के सघन गुण नियंत्रण अभियान को प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। कृषि आयुक्त के निर्देशानुसार विभाग के निदेशक आदान विक्रेताओं के यहाँ से आदानों के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिये विभागीय प्रयोगशालाओं को भेजेंगे तथा नमूना अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी
5.जल्द आने वाला है तूफान, कहीं गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड तो कहीं होगा जमकर बारिश।

   मौसम विभाग के अनुसार 16 मई से दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत में लू चलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्व और मध्य भारत में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है, आईएमडी का अनुमान है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 16 मई तक इसी तरह की स्थिति का अनुभव होगा. इसके बाद, 16 मई से उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका है. पिछले 24 घंटों में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की खबर है.

और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली
पौधे जीवन हैं – हम जो भोजन खाते हैं उसका 80% और सांस लेने वाली 98% ऑक्सीजन के लिए हम उन पर निर्भर हैं।
स्वस्थ पौधों के लाभ-
🌱पौष्टिक भोजन प्रदान करता है
🌱जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करता है
🌱मिट्टी की उर्वरता में सुधार करता है
🌱स्वच्छ हवा और पानी की आपूर्ति करता है
🌱जैव विविधता की रक्षा करता है

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *