क्या MSP गारंटी कानून संभव है?

केदार संकर सिरोही

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। देश के किसान MSP यानि Minimum Support Price गारंटी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। न्यूज़ पोटली के संस्थापक अरविंद शुक्ला को दिये एक इंटरव्यू में किसान नेता केदार शंकर सिरोही (मध्य प्रदेश) ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है। इसके अलावा सिरोही ने पिछले एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की वजह, डुप्लीकेट खाद यानी फर्टिलाइजर, खेती में लगने वाला Input cost, rural unemployment, cooperatives, और inflation जैसे मुद्दों पर भी बात की है।

उनका मानना है किसान आंदोलन की मुख्य वजह किसानों को इनकम की गारंटी न मिलना है। किसान सिर्फ़ इनकम चाहते हैं और सरकार अभी तक इसे देने में नाकाम है। उनके मुताबिक़ सरकार की जो भी नीतियाँ हैं वो पेपर पर ज़्यादा और हक़ीक़त कम है।

इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि हमारे देश में किसानों को प्रति हेक्टेयर 6 से 8 हज़ार की ही सब्सिडी मिलती है, जबकि दूसरे विकसित देशों में ये 2 लाख तक है।

MSP की माँग के लिए किसना क्यों आंदोलन कर रहे हैं? MSP मिल जाने से किसानों का कितना भला होगा? सरकार पर इसका कितना खर्च आएगा ? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस इंटरव्यू में मिल जाएँगे।

पूरा इंटरव्यू यहाँ देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *