बिहार सरकार सब्जी की खेती को बढ़ावा देने और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सब्जी की खेती पर अधिकतम 75% तक की सब्सिडी दे रही है। सरकार की सब्जी विकास योजना के तहत बैंगन, तरबूज, खरबूज, कद्दू, तोरई, करेला, भिंडी और मिर्च की खेती पर विभाग की ओर से सब्सिडी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – बिहार सरकार सिंचाई तालाबों का मुफ्त कायाकल्प कर रही है, 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
किसानों को सब्जी के बीज पर सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही अगर प्रति इकाई की लागत 10 रुपये है, तो हर नर्सरी पर 7.5 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। बीज और पौधे विशेष रूप से गर्मी के मौसम के लिए दिए जा रहे हैं। इस योजना में कुछ सब्जियों पर सब्सिडी की राशि सब्जी की संख्या के हिसाब से, जबकि कुछ सब्जियों पर प्रति हेक्टेयर के आधार पर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – जनवरी-फ़रवरी माह में बढ़ जाता है कीटों और रोगों का खतरा, आम के बागों की ऐसे करें देखभाल
किसान बिहार सरकार की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए वे अपने जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क कर सकते हैं।