भारत ने 2024-25 में 7.75 लाख टन चीनी का निर्यात किया, नए सीजन के लिए जल्दी घोषणा की मांग

भारत

भारत ने 2024-25 मार्केटिंग सीजन में लगभग 7.75 लाख टन चीनी का निर्यात किया। इसमें मुख्य रूप से सफेद चीनी, रिफाइंड चीनी और कच्ची चीनी शामिल हैं। सबसे ज्यादा निर्यात जिबूती, सोमालिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान हुआ। ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA) ने सरकार से अनुरोध किया है कि 2025-26 के लिए निर्यात कोटा जल्दी घोषित किया जाए और पिछले साल की नीति के अनुसार मिलों में कोटा आवंटन जारी रहे।

भारत में 2024-25 मार्केटिंग सीजन (अक्टूबर 2024 से सितंबर 2025) में 7.75 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ। इस दौरान कुल 10 लाख टन निर्यात की अनुमति दी गई थी। निर्यात में मुख्य रूप से सफेद चीनी 6.13 लाख टन, रीफाइंड चीनी 1.04 लाख टन, और कच्ची चीनी 33,338 टन शामिल हैं। इसके अलावा, 21,000 टन कच्ची चीनी SEZ में रिफाइनरी को भेजी गई, जिसे “डिम्ड एक्सपोर्ट” माना गया।

मुख्य निर्यात स्थान
सबसे अधिक चीनी जिबूती (1.46 लाख टन), इसके बाद सोमालिया (1.35 लाख टन), श्रीलंका (1.34 लाख टन) और अफगानिस्तान (75,533 टन) भेजी गई।

ये भी पढ़ें – देश में बुवाई, भंडार और पानी की स्थिति संतोषजनक: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

AISTA की सिफारिशें
ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA) ने सरकार से अनुरोध किया है कि 2025-26 शुगर मार्केटिंग सीजन के लिए जल्दी से जल्दी निर्यात कोटा घोषित किया जाए। साथ ही, AISTA ने कहा कि कोटा आवंटन और मिलों के बीच विनिमय नीति पिछले साल की तरह ही लागू रहनी चाहिए।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *