दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार गेहूं की खरीद पिछले साल के आंकड़े को पार कर गई।
PTI के रिपोर्ट के अनुसार रबी सीज़न 2024-25, के लिए गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है, जो पिछले साल की कुल खरीद 262.48 लाख टन से अधिक है, जिससे 22.31 लाख किसानों को लाभ हुआ है।
योगदान देने वाले प्रमुख राज्यों में पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश शामिल हैं। पिछले ख़रीफ़ सीज़न से चावल की खरीद भी अच्छी चल रही है, जिससे कल्याण कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित हो गया है।
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अपडेट में कहा, इस साल अब तक 262.48 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जो पिछले साल की कुल खरीद 262.02 लाख टन से अधिक है।
मध्य प्रदेश सरकार किसानों से MSP पर मूंग-उड़द की खरीद कर रही है, किसान इसके लिये 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं ।
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। मूंग की खरीद के लिए 20 मई से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। किसान 5 जून तक मूंग की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। किसान चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।इसके लिए उन्हें फसलों के ई-उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर जाना होगा।
किसानों से MSP पर उड़द की खरीद 10 जिलों में की जाएगी। इन जिलों में छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी, बालाघाट और दमोह का नाम शामिल है। जबकि मूंग की खरीद 32 जिलों में होगी. इनमें धार, राजगढ़, मंडला, इंदौर, शिवपुरी, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगौन, कटनी, दमोह,नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुरश्योपुर कलां, उमरिया, , बालाघाट और अशोक नगर जिला शामिल है।
केंद्र सरकार की पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की एक योजना है।आप भी इसका फ़ायदा उठा सकते हैं।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार केवल 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक की लोन सुविधा प्रदान कर रही है।इस योजना के तहत अब तक 2 करोड़ 8 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस तरह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
जनसेवा या ग्राहक सेवा केंद्र से कोई भी नागरिक पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन कर सकता है। पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in है। यहां पर जाकर CSC यूजर लॉगइन कर सकता है। इसके बाद आवेदक की जानकारी दर्ज करके आवेदन कर सकता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है। इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले लोगों को न केवल प्रशिक्षण दिया जाएगा, बल्कि वे कम ब्याज दरों पर ऋण भी ले सकते हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उपकरण खरीदने के लिए 15,000 रुपये भी दिए जाएंगे। इसके अलावा पहले 1 लाख रुपये 5 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा, फिर जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।
और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी
मौसम खबर
IMD के अनुसार अभी उत्तर भारत में लगातार heatwave की लहर जारी रहेगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र और ज्यादा सघन होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और इसके 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप व बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच जमीन से टकराने का अनुमान है ।
विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के जमीन से टकराने पर पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली
Heatwave क्या है, हमारी ज़िंदगी पर इसका असर क्या है।
भीषण गर्मी में हीट वेव से ख़ुद को कैसे बचाएँ –
अपने शरीर को ठंडा रखने की पूरी कोशिश करें। गर्मी से बचने के लिए आप सूती कपड़े का इस्तेमाल करें, टाइट कपड़े पहनने से बचें।
अपने घर को ठंडा रखें, इसके लिए आप खिड़कियों पर पर्दे लगाएँ, ताकि धूम की तपिश कम हो सकें। इससे सूरज की किरणें सीधा आपके घरों में प्रवेश नहीं करती है और घर का तापमान ठीक रहता है।
इसके अलावा घर में पंखा, कूलर या एसी का प्रयोग कर सकते हैं।
दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचें।
बाक़ी newspotli की #heatwave पर ये स्टोरी देखें और समझें
https://youtu.be/CXShju6KIgQ?si=lMD4mY2Pgzy2MwoI
खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।