यूपी के गन्ना किसानों के लिए ज़रूरी खबर…3 फरवरी से शुरू होगी गन्ने की मिनी सीड किट की आनलाइन बुकिंग

वी.के. शुक्ल

शाहजहाँपुर। भारत में गन्ने की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. यह एक नकदी फसल है. इसलिए किसान भी इसकी खेती में रुचि लेते हैं. गन्ने की बसंतकालीन बुवाई को लेकर उ.प्र. गन्ना शोध परिषद के निदेशक वी.के. शुक्ल ने एक मीडिया से बात की. उन्होंने किसानों के लिए कहा है कि किसान नये गन्ना किस्मों का इस्तेमाल करें और अनुपयुक्त एवं रोगग्रस्त गन्ना किस्मों की बुवाई न करें.
शुक्ल ने कहा है कि इस वर्ष बसंतकालीन गन्ना बुवाई में नवीन गन्ना किस्म को.शा. 18231 एवं को.लख. 16202 की क्रमशः 4.90 लाख एवं 3.50 लाख बड वितरण हेतु उपलब्ध हो रही है अतः सीड की उपलब्ध मात्रा को देखते हुए अधिकतम किसानों तक इसे पहुँचाने के लिए मिनी सीड किट आनलाइन माध्यम से बुकिंग करने वाले किसानों को वितरित किया जायेगा.

03 फरवरी 2025 से शुरू होगी बुकिंग
बुकिंग दिनांक 03 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से गन्ना विभाग की वेबसाइट https://enquiry.caneup.in/ पर होगी. बुकिंग करते समय किसानों को यह विकल्प होगा कि वो अपना मिनी सीड किट को.शा. 18231 का बीज शाहजहाँपुर एवं मुजफ्फरनगर केन्द्र में से किसी एक नजदीकी केन्द्र से प्राप्त कर सकते है. इसी तरह को.लख. 16202 का बीज शाहजहाँपुर एवं मुजफ्फरनगर केन्द्र के साथ-साथ सुल्तानपुर केन्द्र से भी प्राप्त कर सकते है.

ये भी पढ़ें – 2024 के दौरान दालों का इम्पोर्ट दोगुना होकर रिकॉर्ड 66.33 लाख टन पहुँचा

किसान एक कृषक कोड पर बुक कर सकता है 100 सिंगल बड
बुकिंग के समय किसान एक कृषक कोड पर 100 सिंगल बड बुक कर सकता है. मिनी सीड किट का भुगतान आनलाइन माध्यम से ही होगा.

मिनी सीड किट का वितरण 15 फरवरी 2025 के बाद
निदेशक ने बताया कि आनलाइन बुकिंग के पश्चात मिनी सीड किट का वितरण 15 फरवरी 2025 के बाद किया जायेगा. वितरण हेतु किसानों को उनके मोबाइल पर वितरण की तिथि एस.एम.एस. के माध्यम से भेज दी जायेगी, जिससे कि किसान सही दिन पर आकर बीज प्राप्त कर सकते हैं. उन्होेनें किसानों से अनुरोध किया कि बसंतकाल में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें जिस हेतु बीज अभी से सुरक्षित कर लें.

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *