सहकारी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इफको ने के. जे. पटेल को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। पूर्व प्रमुख यू. एस. अवस्थी का कार्यकाल आज यानी बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है। के. जे. पटेल अभी तक इफको में निदेशक (तकनीकी) थे।
इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने बयान में कहा कि के. जे. पटेल को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।के. जे.पटेल अभी तक इफको में निदेशक (तकनीकी) थे। वह भारत के सबसे बड़े जटिल उर्वरक संयंत्र, इफको पारादीप संयंत्र का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है और उन्हें नाइट्रोजन एवं फॉस्फेट उर्वरक संयंत्रों के रखरखाव में 32 वर्ष से अधिक का समृद्ध अनुभव है।
ये भी पढ़ें – कीमतों में गिरावट के बीच किसानों ने भारत सरकार से दालों के आयात पर रोक लगाने का किया आग्रह
32 साल तक एमडी रहे अवस्थी
इससे पहले उदय शंकर अवस्थी इस पद पर थे। उनका कार्यकाल 32 साल का रहा जिन्हें 30 जुलाई को इफको से विदाई दी गई। अवस्थी आज इफको से रिटायर हो गए। इफको में अवस्थी का कार्यकाल बेहद सफल और यादगार माना जाता है, क्योंकि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे इनोवेटिव प्रोडक्ट की शुरुआत उनकी कमान में ही हुई। इफको बोर्ड की बैठक में अवस्थी ने खुद ही अपनी उम्र 80 साल होने का हवाला देते हुए 31 जुलाई को रिटायर होने का फैसला किया।
दिलीप संघानी ने निवर्तमान प्रबंध निदेशक डॉ. यू एस अवस्थी को इफको और देश भर के किसानों के प्रति उनके अमूल्य योगदान और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।