IFFCO ने किसानों को किया अलर्ट, कहा- हमारा कोई भी प्रोडक्ट ई-कॉमर्स पर उपलब्ध नहीं, बिक रहे हैं नकली प्रॉडक्ट्स

IFFCO

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने प्रॉडक्ट् की अनाधिकृत बिक्री के खिलाफ चेतावनी जारी की है. कहा है कि उसने किसी भी ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को अपने प्रोडक्ट बेचने की अनुमति नहीं दी है. लेकिन ये प्लेटफॉर्म्स IFFCO के नाम से फेक प्रॉडक्ट्स की बिक्री कर रहे हैं. किसान इस बात का ध्यान दें और गलत प्रॉडक्ट्स खरीदने से बचें.

खेती किसानी से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली बड़ी कंपनी IFFCO के प्रोडक्ट की अनाधिकृत बिक्री पर सहकारी समिति ने अलर्ट जारी किया है. सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में कहा गया है कि IFFCO किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री नहीं करता है. IFFCO ने अलर्ट जारी करते हुए फर्जी फ्रेंचाइजी ऑफर या उसके नाम पर पैसे मांगने वाली धोखाधड़ी गतिविधियों के खिलाफ भी आगाह किया. किसानों को सचेत किया गया है कि वह आधिकारिक सेंटर्स के अलावा किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इफको के नाम पर बेचे जा रहे प्रोडक्ट ना खरीदें.

इन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
दुनिया की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी समिति ने इस बात पर जोर दिया कि इन अनधिकृत प्लेटफॉर्म के जरिए की गई खरीदारी खरीदार के अपने जोखिम और दायित्व पर होगी. इफको ने बयान में यह भी कहा कि ये प्लेटफॉर्म अनुचित दरें वसूल कर और बेकार प्रोडक्ट बेचकर खरीदारों को गुमराह कर रहे हैं. इफको एफसीओ लाइसेंस या आवश्यक ‘ओ’ फॉर्म के बिना अनधिकृत बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा.

ये भी पढ़ें – इस विधि से सब्जियों की खेती से मिलेगी बंपर पैदावार, होगी मोटी कमाई

किसान सावधान रहें
पांच दशकों से अधिक पुरानी सहकारी समिति इफको ने किसानों को सचेत करते हुए कहा है कि नैनो उर्वरकों सहित सभी प्रोडक्ट की आधिकारिक कीमतें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.iffco.in) पर उपलब्ध हैं. किसान किसी भी अन्य वेबसाइट पर दिखाए जा रहे उत्पादों को खरीदकर फेक प्रॉडक्ट्स से बचें.

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *