अगर आपने भी लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश आम महोत्सव का नजारा देखा है और अब आप भी छोटे या बड़े पैमाने पर आम की बागवानी करने की सोच रहे हैं। लेकिन आपको ये नहीं समझ आ रहा कि आम की वो सभी किस्में कहाँ मिलेंगी। तो ये खबर आपके लिए है। हम बतायेंगे आपको की बेहतरीन आम की किस्में कहाँ और कैसे मिलेंगी।
आपको बता दें कि यूपी के बस्ती जिले में भारत सरकार और इजराइल सरकार के सहयोग से आम का सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित है, जहां हर साल 30000 से ज्यादा रंगीन किस्म के पौधे तैयार करके किसानों को उपलब्ध कराए जाते हैं। हालांकि संस्थान के मुताबिक इस वर्ष के लिए पैदावार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। इसलिए आप चाहें तो अगले साल के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
इन किस्मों के पौधे हैं उपलब्ध
सूचना के मुताबिक केंद्र पर जिन मुख्य प्रजातियों की ग्राफ्टिंग की जाती है और किसानों को दी जाती है, उन किस्मों में दशहरी, लंगड़ा कपूरी, चौसा, लखनऊ सफ़ेद, रामकेला, गौरजीत, बम्बेग्रीन, बारामासी, आम प्रति पौध 102 रुपये की रेट से मिल रहा है। वहीं आम की कुछ और किस्में जैसे आम्रपाली, मल्लिका, अरुणिका, अंबिका, पूसा अरुणिका, पूसा लालिमा, पूसा प्रतिभा, पूसा श्रेष्ठा, पूसा मनोहारी, पूसा दीपसिखा, पूसा पीताम्बर, पूसा सूर्या, टामी एटकिंस और संसेशन के पौधे 122 रुपये प्रति पौध है।
ये भी पढ़ें – किसान आत्मनिर्भर भारत और “लोकल से ग्लोबल” विजन में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता हैं: पीयूष गोयल
नर्सरी के लिए साइन भी मिलेगा
इसके अलावा जो किसान अपने यहाँ इन किस्मों की नर्सरी तैयार करना चाहते हैं उनके लिए संस्थान इन पौधों की सीमित मात्रा में साइन स्टिक भी उपलब्ध करा रही है। इसके लिए आने के 10 दिन पहले आपको बताना होगा और जितनी साइन चाहिए उसके अनुरूप पैसा जमा करना होगा। रंगीन और शंकर की साइन ₹20 की है और सामान्य प्रजाति ₹15 की है।
व्हाट्सएप मैसेज करें
किसान इस मोबाइल नंबर 94157 51 458 पर व्हाट्सएप मैसेज के ज़रिए आम के पौध से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। और बुकिंग के लिए भी आप इसी नंबर पर संपर्क करें, लेकिन सिर्फ़ मैसेज से। कृपय कॉल ना करें।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।