उत्तर प्रदेश से किसानों को खाद न मिलने और खाद की कालाबाजारी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। लेकिन अब राज्य सरकार इसे लेकर सख्त हो गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर सभी जिलाधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा कि किसानों को सही मात्रा में सभी प्रकार की रासायनिक खादें मिलने में कोई कठिनाई न आए इस बात का अधिकारी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद किस मूल्य पर उपलब्ध है, उसकी पूरी जानकारी प्रचार व संवाद के माध्यमों से देनी होगी। इसके अलावा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के स्टॉक की नियमित जांच करने, गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने से लेकर एफआईआर तक की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। नियमित खाद वितरण की समीक्षा के साथ यदि किसी क्षेत्र में खाद की कमी की सूचना मिलती है, तो तत्काल वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था भी करनी होगी।
पिछले साल की खपत से काफी ज्यादा है स्टाक
खाद 31 जुलाई 24 में खपत उपलब्ध स्टाक
यूरिया 18.98 लाख एमटी 28.56 लाख एमटी
डीएपी 4.38 लाख एमटी 5.83 लाख एमटी
एनपीके 1.53 लाख एमटी 4.26 लाख एमटी
ये भी पढ़ें – ठंडी, गर्मी, बरसात हर मौसम में अपने पशुओं को खिलाएं साइलेज, जानें बनाने का तरीका
कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारियों के निर्देश दिए गए हैं कि खाद की आपूर्ति श्रृंखला की सघन मॉनीटरिंग सुनिश्चित करके कालाबाजारी या जमाखोरी की किसी भी कोशिश पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें। खाद की प्रदेश के भीतर कालाबाजारी अथवा पड़ोसी राज्यों में तस्करी के प्रयासों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।