कई राज्‍यों में भारी बार‍िश का अलर्ट, राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश(heavy rain) का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया है। IMD ने आज यानी 17 जुलाई को तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र, कच्छ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

इसके अलावा, IMD ने आज दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है और मुंबई में 19 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहने अनुमान लगाया है। वहीं अपने पूर्वानुमान में राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर सावधान रहने को कहा है।

महाराष्ट्र के अन्य शहरों की बात करें तो मौसम विभाग ने पुणे, कोल्हापुर, अकोला, अमरावती, भंडारा, नागपुर, यवतमाल में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि सतारा, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में आज बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग ने अनुमान जारी कर बताया की 19 जुलाई तक कोंकण और गोवा में, 20 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र में और 17 जुलाई को तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। 20 जुलाई तक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 17-18 जुलाई को राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है। 17 जुलाई को जोधपुर संभाग में और 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं IMD ने अगले चार दिनों तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *