देश में दालों के स्टॉक में भारी गिरावट आई है। सरकार ने अरहर दाल समेत अन्य दालों की खरीद बढ़ाने का फैसला लिया है। इस समय अरहर दाल का मौजूदा स्टॉक 35 हजार मैट्रिक टन है, जबकि यह 10 लाख मैट्रिक टन होना चाहिए था। इसके अलावा मूंग, मसूर और चना दाल के स्टॉक में भी काफी कमी आई है।
ये भी पढ़ें – छोटी जोत वाले किसानों के लिए मिसाल हैं यूपी के किसान राम प्रवेश मौर्य…जानिए उनकी खेती का तरीक़ा
कृषि मंत्रालय के मुताबिक, 2024-25 के लिए सरकार ने 13.2 लाख मैट्रिक टन दाल खरीदने की मंजूरी दी है, वहीं दालों के लिए नामित खरीद एजेंसियां, नेफेड और एनसीसीएफ, बफर स्टॉक को फिर से भरने के लिए खरीद में तेजी लाने की तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा, अरहर दाल की मांग को देखते हुए महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे प्रमुख राज्यों में खरीद की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें –कीट नियंत्रण के लिए कीटनाशक का नहीं IPM का इस्तेमाल करें, कम लागत में अच्छी पैदावार होगी
पिछले दो वर्षों में कम उत्पादन के कारण तुअर दाल की कीमतें एमएसपी से लगभग 30% अधिक हो गई थीं। इस कारण सरकार ने दालों की खरीद पर रोक लगा दी थी। हालांकि, अब मंडी में अरहरदाल की कीमतें 7,550 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी ( पर आ गई हैं।
अब केंद्र सरकार दालों की स्टॉक को पूरी करने के लिए दालों की खरीद में तेजी ला रही है, ताकि दालों की कमी को पूरा किया जा सके।