इस साल भारत में बागवानी फसलों के क्षेत्रफल और उत्पादन दोनों में बढ़ोतरी हुई है। सरकार के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, बागवानी क्षेत्र बढ़कर 294.88 लाख हेक्टेयर और उत्पादन बढ़कर 3690.55 लाख टन होने की उम्मीद है। फल, सब्जियां, मसाले और औषधीय पौधों के उत्पादन में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है, खासकर प्याज, आलू और केला जैसी फसलों में।
केंद्र सरकार ने साल 2024–25 के लिए बागवानी फसलों के तीसरे अग्रिम अनुमान जारी किए हैं, जिनके अनुसार इस साल बागवानी का क्षेत्रफल और उत्पादन दोनों में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और किसानों की मेहनत के कारण कृषि और बागवानी क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो रही है।
क्षेत्रफल बढ़कर 294.88 लाख हेक्टेयर हुआ
अनुमान के अनुसार, इस साल बागवानी फसलों का क्षेत्रफल बढ़कर 294.88 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल यह 290.86 लाख हेक्टेयर था। वहीं उत्पादन भी बढ़कर 3690.55 लाख टन होने की संभावना है, जो पिछले साल के 3547.44 लाख टन से लगभग 143 लाख टन ज्यादा है।मंत्री के अनुसार, यह वृद्धि किसानों द्वारा आधुनिक तकनीक अपनाने, बेहतर बीजों के इस्तेमाल, सरकारी योजनाओं के लाभ और बाजार तक बेहतर पहुँच का नतीजा है।
ये भी पढ़ें – होटलों-रेस्तरां को किसानों से सीधी खरीद की सलाह, सरकार जल्द बनाएगी नया प्लेटफार्म
फल और सब्जियों में ज्यादा बढ़ोतरी
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी फल और सब्जियों में दर्ज की गई है। फल उत्पादन इस साल लगभग 1187.60 लाख टन होने की उम्मीद है, जिसमें केला, आम, पपीता, अमरूद और तरबूज जैसी फसलों का बड़ा योगदान रहेगा। सब्जी उत्पादन भी लगभग 4% बढ़कर 2156.84 लाख टन होने का अनुमान है। खासतौर पर प्याज उत्पादन में 26.88% की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आलू और टमाटर उत्पादन में भी बढ़त दिखाई दे रही है।
इन फसलों के उत्पादन में भी वृद्धि
इसके अलावा, मसालों, सुगंधित पौधों और औषधीय फसलों के उत्पादन में भी वृद्धि दर्ज की गई है। लहसुन, अदरक और हल्दी जैसी फसलों की मांग बढ़ने के कारण उनका उत्पादन भी पिछले साल की तुलना में बेहतर रहने वाला है।
सरकार का लक्ष्य
सरकार का कहना है कि नई तकनीक, बेहतर कृषि प्रबंधन और किसानों की मेहनत के साथ भारत बागवानी और कृषि उत्पादन में दुनिया के प्रमुख देशों में शामिल होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सरकार का लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना और कृषि क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाना है।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।