हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावितों के लिए पीएम मोदी ने ₹1500 करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया। उन्होंने हवाई सर्वे कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और किसानों, ग्रामीणों व पशुपालकों को प्राथमिकता देते हुए मदद का आश्वासन दिया। SDRF की दूसरी किस्त और पीएम किसान सम्मान निधि एडवांस में जारी होगी।
भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए ₹1500 करोड़ का पैकेज घोषित किया है। पीएम ने खुद प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया, हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से सीधे मिलकर उनकी चिंताएँ सुनीं।

किसानों और ग्रामीण परिवारों पर फोकस
पीएम ने साफ कहा कि इस संकट में किसानों और ग्रामीणों को हर संभव मदद दी जाएगी। जिनके पास अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें विशेष सहायता मिलेगी। पशुपालकों को मिनी किट्स उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उनका नुकसान कम किया जा सके। साथ ही, टूटे घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दोबारा बनाए जाएंगे और प्रभावित स्कूलों की मरम्मत समग्र शिक्षा अभियान से होगी।


मुख्य घोषणाएँ
- SDRF की दूसरी किस्त एडवांस में जारी की जाएगी।
- पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त तुरंत मिलेगी।
- मृतकों के परिवार को ₹2 लाख और गंभीर घायलों को ₹50,000 की सहायता।
- घरों, स्कूलों और सड़कों का पुनर्निर्माण।
- राष्ट्रीय राजमार्ग और जल संरचनाओं की बहाली पर प्राथमिकता।
- पानी की कमी वाले क्षेत्रों में वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर।

रेस्क्यू टीमों की तारीफ़
पीएम मोदी ने NDRF, SDRF, सेना और प्रशासन की टीमों की सराहना की, जिन्होंने जान बचाने और राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। केंद्र की अंतर-मंत्रालयी टीम पहले ही राज्य में नुकसान का आकलन कर रही है। पीएम ने भरोसा दिलाया कि उनकी रिपोर्ट और राज्य सरकार की सिफारिशों के आधार पर और मदद जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल के पुनर्निर्माण में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।