देश में मानसून का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक शक्तिशाली मौसम सिस्टम अगले 24 घंटों में डिप्रेशन में बदलने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा, जिसके कारण अगले 5-6 दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने तथा किसानों को अपनी फसलों का ध्यान रखने की सलाह दी है।आईएमडी के मुताबिक ओडिशा में 25 जुलाई को भयंकर बारिश की संभावना है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 25 और 26 जुलाई को बारिश होने संभावना है। मध्य प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट है। झारखंड में 25 से 28 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
इन राज्यों में भी अलर्ट
उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में 27 और 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए 28 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है। इसी तरह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 26 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें – 2034 तक भारत में 22% चीनी का उपयोग इथेनॉल उत्पादन में होगा, अभी 9% चीनी का होता है इस्तेमाल: रिपोर्ट
किसानों के लिए एडवाइजरी
भारी बारिश फसलों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। कृषि मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि किसान सब्जियों और केले जैसी फसलों को सहारा दें ताकि वे तेज हवाओं में गिर न जाएं। वहीं धान, सोयाबीन, कपास, मक्का और सब्जियों के खेतों में जलभराव न होने दें और अतिरिक्त पानी निकालने की उचित व्यवस्था करें। आईएमडी ने तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में धान की रोपाई या अन्य फसलों की बुवाई कुछ दिनों के लिए रोकने को कहा है।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।