HAU हिसार में मुफ्त कृषि और व्यवसाय ट्रेनिंग, जानिए कब, कहाँ और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन?

HAU हिसार में अक्टूबर में मुफ्त कृषि और व्यवसाय ट्रेनिंग

एचएयू, हिसार के सायना नेहवाल कृषि संस्थान में अक्टूबर 2025 में विभिन्न नि:शुल्क ट्रेनिंग आयोजित होंगे। इसमें मधुमक्खी पालन, डेयरी, मशरूम, बेकरी और संरक्षित खेती शामिल हैं। किसी भी उम्र या शैक्षणिक स्तर के लोग इसमें भाग ले सकते हैं। ट्रेनिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी मिलेगा। रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार स्थित सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, ट्रेनिंग एवं शिक्षा संस्थान में अक्टूबर महीने के दौरान विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्थान के सह-निदेशक डॉ. अशोक कुमार गोदारा के अनुसार, कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज के मार्गदर्शन में समय-समय पर युवाओं और किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए ये ट्रेनिंग दिए जा रहे हैं।

ट्रेनिंग की तिथियां और विषय

सभी के लिए नि:शुल्क अवसर और प्रमाण पत्र
प्रदेश का कोई भी महिला या पुरुष, किसी भी शैक्षणिक स्तर, आयु या वर्ग से इस ट्रेनिंग में भाग ले सकता है। ट्रेनिंग पूरी तरह नि:शुल्क है और प्रतिभागियों को ट्रेनिंग के अंत में प्रमाणपत्र भी मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन और समय
ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग शुरू होने वाले दिन सुबह 9:00 बजे संस्थान पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा। इसके लिए पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की कॉपी जमा करनी होगी।ट्रेनिंग का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3, लूदास रोड पर स्थित है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *