हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में खेतों में आग लगने की घटनाओं से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए.
सोमवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी उपायुक्तों को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे आग से संबंधित घटनाओं की रिपोर्ट लें. उन्होंने किसानों से अपील की है कि प्रभावित किसान संबंधित उपायुक्तों के सामने आवेदन करें, ताकि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दी जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि नुकसान से प्रभावित किसानों को आगामी फसलों की बुवाई के लिए बीज और खाद में भी मदद की जाएगी, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से बोझ न झेलना पड़े.
ये भी पढ़ें – गन्ने की फसल में बढ़ रहा है टॉप बोरर का प्रकोप, जानें रोकथाम के लिए वैज्ञानिक की सलाह
गर्मी बढ़ने से हरियाणा के कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं देखी गई हैं. इससे गेहूं और सरसों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही पशुओं की भी मौत हुई है. किसानों के इस नुकसान की भरपाई के लिए सीएम सैनी ने ऐलान किया है. चंडीगढ़ में हुई बैठक में उन्होंने इसका फैसला किया और उपायुक्तों को जरूरी निर्देश दिए. साथ ही, किसानों को राहत देने और उनके खर्च को कम करने के लिए मुख्यमंत्री ने खाद-बीज देने में मदद देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रदेश के हजारों किसानों को फायदा होगा. किसानों ने मुख्यमंत्री और सरकार से राहत की मांग उठाई थी और तुरंत इस पर निर्णय लेने की मांग की थी.
ये देखें –