उत्तर प्रदेश में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा उचित दाम

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए धान, मक्का, बाजरा और ज्वार की सरकारी खरीद एमएसपी पर शुरू कर दी है। किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इस बार धान के लिए 4000, मक्का, बाजरा और ज्वार के लिए सैकड़ों खरीद केंद्र बनाए गए हैं। सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को उचित मूल्य और त्वरित भुगतान मिल सके, साथ ही बिचौलियों की भूमिका खत्म हो।

उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान, मक्का, बाजरा और ज्वार की सरकारी खरीद शुरू कर दी है। यह खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी
जो किसान अपनी फसल सरकार को बेचना चाहते हैं, उन्हें खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।बिना रजिस्ट्रेशन के किसी की भी फसल नहीं खरीदी जाएगी।किसानों से अपील की गई है कि वे 17% नमी वाला सूखा धान ही केंद्रों पर बेचें।

खरीद केंद्रों की व्यवस्था
सरकार ने इस बार बड़े स्तर पर खरीद केंद्र खोले हैं —

  • धान: 4000 केंद्र
  • मक्का: 25 जिलों में 117 केंद्र
  • बाजरा: 33 जिलों में 279 केंद्र
  • ज्वार: 11 जिलों में 78 केंद्र

तय की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)

फसलएमएसपी (₹ प्रति क्विंटल)
धान (कॉमन)2369
धान (A ग्रेड)2389
मक्का2400
बाजरा2775
ज्वार (हाईब्रिड)3699
ज्वार (मालदाण्डी)3749

ये भी पढ़ें – भारतीय चावल को ग्लोबल मार्केट में मजबूत पहचान देने का लक्ष्य: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
भूमि के कागज़ (खसरा/खतौनी)
फसल का विवरण

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
https://fcs.up.gov.in पर जाएं।
“किसान रजिस्ट्रेशन (Kharif 2025-26)” लिंक पर क्लिक करें।
अपनी व्यक्तिगत और बैंक जानकारी भरें।
फसल का विवरण दर्ज करें और आवेदन सबमिट करें।
रजिस्ट्रेशन संख्या नोट कर लें — यह खरीद केंद्र पर जरूरी होगी।

    महत्वपूर्ण बातें
    रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निःशुल्क है।
    रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसान अपनी उपज बेच सकेंगे।
    खरीद केंद्रों पर किसानों को उचित दाम और समय पर भुगतान की गारंटी दी गई है।

    ये देखें –

    Pooja Rai

    पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
    Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *