सरकार ने किसानों को पांचवी बैठक के लिए किया आमंत्रित

नई दिल्ली। केद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को पांचवी बैठक के लिए आमंत्रित किया है और किसानों से शांति बनाने की अपील की है।

केद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।”

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा ”हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है। हमने 7 नवंबर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम बनाया है। अगर सरकार कहती है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला तो इसका मतलब है कि सरकार हमें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है। ये ठीक नहीं है कि हमें रोकने के लिए इतने बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं। हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं, सरकार बैरिकेड हटाकर हमें अंदर आने दे। नहीं तो हमारी मांगें मान लें, हम शांत हैं ,अगर वे एक हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे हमें धैर्य के साथ स्थिति को संभालना होगा। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे नियंत्रण न खोएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *