नई दिल्ली। केद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को पांचवी बैठक के लिए आमंत्रित किया है और किसानों से शांति बनाने की अपील की है।
केद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।”