कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने साल 2024-25 के लिए खरीफ की फसलों की पैदावार को लेकर अनुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक इस बार चावल और मक्के की रिकॉर्ड पैदावार हो सकती है। अनुमान है कि चावल का उत्पादन पिछली बार के मुकाबले 66.75 लाख मीट्रिक टन बढ़ सकता है। कृषि मंत्रालय ने फसल सीजन 2024-25 के दौरान देश में 1199.34 लाख मीट्रिक टन चावल पैदा होने का अनुमान लगाया है, जो पिछले साल यानी 2023-24 के दौरान 1132.59 लाख मीट्रिक टन ही था। ये सिर्फ खरीफ सीजन का उत्पादन है।
मंगलवार को कृषि मंत्रालय ने साल 2024-25 के लिए खरीफ सीजन की मुख्य फसलों के उत्पादन का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया। इसके मुताबिक कुल खरीफ खाद्यान्न उत्पादन 1647.05 लाख टन अनुमानित है, ये पिछले साल की तुलना में 89.37 लाख टन ज्यादा और औसत उत्पादन के मुकाबले 124.59 लाख टन ज्यादा है। बताया गया है कि चावल, ज्वार और मक्का के अच्छे उत्पादन की वजह खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी संभव है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों, वैज्ञानिकों की मेहनत और सरकार की सही नीति की वजह से उत्पादन बढ़ रहा है।
मक्का उत्पादन
खरीफ सीजन के मक्के का उत्पादन 245.41 लाख टन होने का अनुमान है, जो 2023-24 मुकाबले 3 टन ज्यादा है। पिछले बार मक्के का उत्पादन 222.45 टन ही था। खरीफ सीजन में पैदा होने वाले मोटे अनाजों का उत्पादन 378.18 लाख टन अनुमानित है। इसके अलावा, 2024-25 के दौरान खरीफ सीजन वाली दलहनों का कुल उत्पादन 69.54 लाख टन अनुमानित है। कुल खरीफ तिलहन उत्पादन 257.45 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 15.83 लाख टन ज्यादा है।
बाजारा, कपास का उत्पादन
एक तरफ जहां खरीफ की ज्यादातर फसलों का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है तो वहीं दूसरी तरफ बाजरे का उत्पादन इस बार भी घटने के आसार है। साल 2024-25 के दौरान इसके 93.75 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का अनुमान है, जो 2023-24 में 96.63 लाख मीट्रिक टन और 2022-23 103.49 लाख मीट्रिक टन था।
बाजरे के साथ ही कपास का उत्पादन भी घटने का अनुमान है। इस बार कपास का उत्पादन 299.26 लाख गांठ होने का अनुमान है, ये पिछले 2023-24 के मुकाबले करीब 25 टन कम है। 2023-24 में कपास का उत्पादन 325.22 लाख गांठ था। आपको बता दें के कपास के कम उत्पादन का सीधा असर टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर पड़ेगा। हालांकि इससे किसानों को फायदा मिल सकता है, क्योंकि कम उत्पादन की वजह से दाम ज्यादा मिलने की उम्मीद है।
किस फसल का कितना उत्पादन ?
कुल खरीफ उत्पादन 1647.05 लाख टन (रिकार्ड)
चावल 1199.34 लाख टन (रिकार्ड)
मक्का 245.41 लाख टन (रिकार्ड)
मोटे अनाज 378.18 लाख टन
कुल दलहन 69.54 लाख टन
तूर 35.02 लाख टन
उड़द 12.09 लाख टन
मूंग 13.83 लाख टन
कुल तिलहन 257.45 लाख टन
मूंगफली 103.60 लाख टन
सोयाबीन 133.60 लाख टन
गन्ना 4399.30 लाख टन
कपास 299.26 लाख गांठ (170 किलो ग्राम/ गांठ)
पटसन एवं मेस्ता 84.56 लाख गांठ (180 किलो ग्राम/गांठ)