गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जोड़ेगा इन 4 जिलों को, 172 गांवों के किसानों को मिला 1148.77 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज, शुक्रवार को सलारपुर फूलपुर, आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया, प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त हो रहा है। यह यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) की प्रमुख परियोजना है।

इस एक्सप्रेस वे से जुड़े क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों की आय को बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ प्रदेश सरकार इंडस्ट्रियल कारिडोर भी बना रही है, जिससे ग्रामीण रोजगार बढ़ेगा और लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि आजमगढ़ की साड़ियों को भी देश-दुनिया में पसंद किया जा रहा है। यहां की ब्लैक पॉटरी को भी पहचान मिल रही है। अब इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से इस तरह के व्यापार में तेजी आएगी और ग्रामीण लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इसका फ़ायदा इस एक्सप्रेस वे से जुड़े उन चारों जिलों गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ के लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

172 गांवों के किसानों को भूमि अधिग्रहण का मिला है लाभ
91.35 किमी लंबे इस गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की कुल लागत 7283.28 करोड़ रुपये (भूमि अधिग्रहण पर व्यय समेत) बतायी जा रही है। आपको बता दें कि इस लिंक एक्सप्रेस वे के लिए गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ के 172 गांवों के किसानों से 1148.77 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है.  इन किसानों को बेहद पारदर्शी प्रक्रिया के तहत डीबीटी के माध्यम से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा भुगतान भी कर दिया गया है। इससे इन चारों जिलों के किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिला है।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: कृषि मंत्री शाही


गोरखपुर के 88 ग्रामों से 570.73 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में भूमि अधिग्रहण के तहत गोरखपुर के 88 ग्रामों से 570.73 हेक्टेयर भूमि लेकर 12935 किसानों को 1248.28 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, संतकबीरनगर के 4 ग्रामों से 20.91 हेक्टेयर भूमि लेकर 422 किसानों को 15.26 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, अंबेडकरनगर के 37 ग्रामों से 297.88 हेक्टेयर भूमि लेकर 4741 किसानों को 438.04 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया और आजमगढ़ के 43 ग्रामों से 259.25 हेक्टेयर भूमि लेकर 3931 किसानों को 328.71 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

गोरखपुर से लखनऊ 283 KM का सफर अब सिर्फ 3 घंटे
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि ₹7,283 करोड़ की लागत से तैयार इस एक्सप्रेस वे से चारों जिलों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही, गोरखपुर से लखनऊ 283 KM का सफर अब सिर्फ 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे नेटवर्क के साथ विकास, विश्वास और वैभव की नई उड़ान भर रहा है। यह एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति, पर्यटन विकास एवं निवेश के नए मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस दौरान सीएम योगी के साथ यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी, स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, डॉक्टर संजय कुमार निषाद, दारा सिंह चौहान सदर सांसद रवि किशन समेत दर्जनों विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *