मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त का पैसा 10 फरवरी को लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार ने 22 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरूआत की थी. योजना के तहत किसानों को तीन समान किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि सालाना दी जाती है.योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक जरूरत को पूरा करना है. इसकी जानकारी राज्य के कृषि विभाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया है.
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरूआत
मध्य प्रदेश सरकार ने 22 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरूआत की थी. योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक जरूरत को पूरा करना है. योजना के तहत किसानों नकद राशि दी जाती है, ताकि वह कृषि कार्यों के लिए जरूरी वस्तुएं खाद-बीज या कृषि उपकरण खरीद सकें.
ये भी पढ़ें – अब उत्तर प्रदेश में भी होगी खजूर की खेती, मिर्जापुर में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
81 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार किसानों के खातों में अब तक 14 हजार 254 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है. साल 2024-25 में योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बताया गया है कि योजना के तहत 81 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है. योजना के तहत किसानों को तीन समान किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि सालाना दी जाती है.
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।