बिहार सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि गन्ना किसानों को उनके प्रति क्विंटल गन्ने के मूल्य में 10 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। ये अतिरिक्त राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
ये भी पढ़ें – World Pulses Day: क्या “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” से कम होगा दालों का आयात?
यह निर्णय राज्य सरकार ने पहले से तय बजट में शामिल किया था, और वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले किसानों के खाते में राशि जमा करने की तैयारी शुरू कर दी है।
किसानों को इस अतिरिक्त राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़, जैसे- बैंक खाता जानकारी और आधार नंबर, संबंधित चीनी मिलों में जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें – आम के पौधों में लगने वाले रोगों से बचाव के लिए ICAR ने दिया सुझाव
वहीं, गन्ना आयुक्त अमित कुमार झा ने किसानों की शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान दिया है। किसानों ने शिकायत की थी कि कई चीनी मिलों में गन्ने की तौल में घटतौली हो रही है और उनकी उपज का वजन कम बताया जा रहा है। इस पर गन्ना आयुक्त ने सभी चीनी मिलों को सख्त चेतावनी दी है कि वे तौल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचें, ताकि किसानों को कोई नुकसान न हो।
इसके अलावा, गन्ना आयुक्त ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसान कोई भी समस्या होने पर इन नंबरों में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। गन्ना आयुक्त का नंबर: 9471007240, सहायक गन्ना आयुक्त का नंबर: 9471007242।