भारत ने Global AgXelerate प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो छोटे किसानों को वैश्विक कृषि नवाचार और तकनीक से जोड़ने का काम करेगा। इसके जरिए भारत की स्थानीय कृषि तकनीकें भी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचेंगी। यह पहल छोटे किसानों की आय बढ़ाने, टिकाऊ खेती बढ़ावा देने और भारत को वैश्विक कृषि नवाचार केंद्र बनाने में मदद करेगी।
बुधवार को भारत ने Global AgXelerate नामक क्रॉस-बॉर्डर प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इसका मकसद भारत को वैश्विक कृषि नवाचार नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाना है और छोटे किसानों को नई तकनीकों से जोड़ना है।
कौन-कौन जुड़ा है प्लेटफॉर्म से
इस प्लेटफॉर्म को AgVaya और BioSTL ने लॉन्च किया है, जबकि ICRIER और FSII ने इसका समर्थन किया है। यह अमेरिका, ब्राजील, यूके, नीदरलैंड, इज़राइल, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के स्टार्टअप, इनक्यूबेटर्स और निवेशकों को जोड़कर पुनर्योजी कृषि (Regenerative Agriculture) में विज्ञान आधारित समाधान बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगा।
भारत के छोटे किसानों के लिए अवसर
भारत में 1.5 करोड़ छोटे किसान हैं। Global AgXelerate के जरिए छोटे किसान वैश्विक तकनीक और समाधान आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही, भारत की स्थानीय कृषि तकनीकें भी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचेंगी।
ये भी पढ़ें – पुष्कर मेला 2025: राजस्थान में 22 अक्टूबर से शुरू होगा दुनिया का प्रसिद्ध पशु मेला
विशेषज्ञों का कहना
- Donn Rubin (BioSTL CEO): “वैश्विक नवाचार हो रहे हैं, लेकिन उन्हें बाजार तक पहुंचना मुश्किल है। AgXelerate इसके लिए पुल बनेगा।”
- Ram Kaundinya (AgVaya LLP): “नवाचार तभी सफल होता है जब यह छोटे किसानों तक पहुंचे।”
- Trilochan Mohapatra (PPV&FRA): “सही तकनीक और बाजार पहुंच से किसानों की आय बढ़ेगी और टिकाऊ खाद्य प्रणालियों को बढ़ावा मिलेगा।”
- RS Paroda (TAAS): “कृषि का भविष्य सहयोग में है, अलगाव में नहीं। ऐसी पहल भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाएगी।”
दो-तरफा फायदा
Global AgXelerate से दो चीजें संभव होंगी।एक तो वैश्विक नवाचार भारत के किसानों तक पहुंचेगा। दूसरा भारतीय तकनीक और समाधान अंतरराष्ट्रीय बाजार तक जाएँगे।
ये देखें –