गुजरात के जूनागढ़ समेत कई इलाकों में बाढ़, IMD ने दी चेतावनी

भारी बारिश की वजह से गुजरात(Gujarat) के कई इलाक़ों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं, जिससे वहाँ के लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

मौसम विभाग ने आज गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। लोगों को सावधान करने के लिए यहाँ रेड अलर्ट जारी किया गया है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात में बाढ़ की वजह से 24 जुलाई को आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 61 हो गई है। स्थिति से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है।


ये भी पढ़ें -पंजाब के किसानों के लिए मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी, कहा ऐसे करें फसलों की देख भाल

IMD ने कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ के लिए भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में, और 25 जुलाई को पंजाब, हरियाणा में इसके साथ ही 27 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में ‘भारी वर्षा’ की संभावना का संकेत दिया है।



IMD के अनुसार 29 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बिजली गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है और पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा, IMD ने 25 जुलाई को तेलंगाना में, 26 जुलाई तक आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में और 27 जुलाई तक केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *